पलवल में जमीन के विवाद में जीजा ने तलवार से साले का हाथ काटा

Latest Job In Indian
0

 पलवल में जमीन के विवाद में जीजा ने तलवार से साले का हाथ काटा..

All Haryana update



पलवल | 

जमीनी विवाद में रेहड़ी संचालक का जीजा ने तलवार से हमला कर उसका हाथ काट दिया, हाथ कटकर अलग गिर गया। मोहन नगर निवासी भूदेव ने दी शिकायत में कहा है कि उसका एक 33 वर्गगज का प्लॉट मोहन नगर में है। इसी प्लॉट के बंटवारे को लेकर उसका कानूनगो मोहल्ला निवासी उसकी बहन गायत्री से विवाद चल रहा है। रात के समय करीब साढ़े 11 बजे जब वह रेहडी लेकर अपने घर जा रहा था। उसी दौरान रेलवे स्टेशन के पास उसके जीजा श्याम ने उसका रास्ता रोक लिया। उस समय में उसके जीजा श्याम के साथ सुंदर, पप्पू व दो अन्य व्यक्ति मौजूद थे। जीआरपी ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।



नहर में सफाई के दौरान कपड़े में लिपटा मिला बच्चे का शव, हाथ पर लगी थी सुई






कुरुक्षेत्र | 

नहर से किरमिच हेड के नजदीक कपड़े में लिपटी करीब 3-4 साल के बच्चे की डेड बॉडी मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। बताया जा रहा है कि नहर में पॉकलेन मशीन सफाई कर रही थी। कबाड़ को बाहर निकालकर रख रही थी। इस दौरान पॉकलेन द्वारा निकालनी कबाड़ से कपड़े में लिपटा बच्चे का शव मिला। इतना ही नहीं बच्चे के हाथ में ड्रिप लगाने वाले सुई भी लगी थी। संभवतः बच्चा बीमार रहा होगा, लेकिन इस तरह बच्चे का कपड़े में लिपटा शव मिलने से आशंका गहरा रही है।




देव हिंदू मंच के अध्यक्ष और स्पोर्ट्स अकादमी के संचालक से मांगी रंगदारी



रोहतक | विश्नोई, बॉक्सर, भारती और अन्य गैंग के नाम पर रंगदारी मांगने के मामले जिले में बढ़ते जा रहे हैं। पिछले एक सप्ताह के अंदर चार मामले सामने आए हैं। फर्नीचर विक्रेता से जहां 2 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में सिटी थाना पुलिस ने दिल्ली पुलिस के सिपाही के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया था। देव हिंदू मंच के अध्यक्ष और भीम स्पोर्ट्स अकादमी के संचालक से पूर्व 2 अगस्त को आइसक्रीम फैक्ट्री के वरिष्ठ अधीक्षक से 10 लाख की रंगदारी मांगी थी। विश्नोई गैंग का आदमी बोल रहा हूँ... देव हिंदू मंच के अध्यक्ष हो, 50 लाख चाहिए। विश्नोई गैंग का अकादमी बोल रहा हूं, जो लेटर लिखा था। आपने अभी तक रंगदारी नहीं दी। 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)