चोरी की घटना: सीएम फ्लाइंग की टीम ने मांढी हरिया में छापेमारी कर पकड़ी बिजली चोरी

All Haryana Update
0

 चोरी की घटना: सीएम फ्लाइंग की टीम ने मांढी हरिया में छापेमारी कर पकड़ी बिजली चोरी















विजिलेंस व गुप्तचर विभाग की टीम ने मांढी हरिया में छापा मारकर उपभोक्ताओं द्वारा की जा रही बिजली चोरी पकड़ने में सफलता हासिल की है। सीएम फ्लाइंग रोहतक को मांढी हरिया की बीपीएल कॉलोनी में बिजली चोरी होने की शिकायत मिल रही थी जिसके बाद सीएम फ्लाइंग की टीम ने महाबीर सिंह फोरमैन बिजली विभाग अटेला कलां, विनोद कुमार फोरमैन बिजली विभाग अटेला कलां, अशोक कुमार फोरमैन बिजली विभाग बाढडा, कृष्ण सोलंकी फोरमैन बिजली विभाग बाढडा, ईएचसी विजय कुमार बिजली एवं पानी विजिलेंस रेवाडी व गुप्तचर विभाग चरखी दादरी की संयुक्त टीम ने मांढी हरिया में दो घरों में छापा मारा तथा बिजली चोरी पकड़ी।



छापेमारी के दौरान दो मकान मिले जिनमें बिजली ट्रांसफार्मर से सीधी केबल जोड़कर घर पर लाई गई थी। (बिजली चोरी की जा रही थी।)

इसके बाद बिजली निगम की टीम ने एक मकान 01.703 किलोवाट की एल. एल. - 01 भरी गई तथा दुसरे मकान 01.690 किलोवाट की एल.एल.-01 भरी गई। अभी इनका जुर्माना तय नहीं किया है। निगम के फौरमेन व अन्य अधिकारियों का कहना है कि कि छापेमारी लगातार जारी रहेगी, तथा चोरी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।



सीएम फ्लाइंग ने ट्रक पकड़ा जो बाजरे से भरा था।



बौंदकलां शनिवार को सीएम उड़नदस्ते और सीआईडी टीम ने रोड पर खड़ी एक बाजरे से भरी हुई ट्रक को कब्जे में लिया। गाड़ी के मालिक पर मार्केट फीस चोरी करने पर ₹5250 का जुर्माना लगाया है। टीम को गुप्तचरो से सूचना मिली थी कि गांव जयश्री में एक व्यापारी द्वारा ट्रक को रोड पर खड़ा कर रखा है।
गुप्त सूचना मिलने पर टीम ने डेढ़ बजे सीएमएफएस रोहतक के नेतृत्व में तेजबीर सिंह अकाउंटेंट मार्केट कमेटी दादरी के द्वारा ट्रक पर रेड की गई थी। टीम को रेड के दौरान ट्रक में 200 क्विंटल बाजरा मिला था, जो कि मार्केट फीस चोरी करके कहीं पर ले जाया जा रहा था।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)