हिसार में रोडवेज कर्मियों की बैठक होगी:- 12 को परिवहन मंत्री आवास का घेराव होगा; नेता ने कहा सरकार ने वादा खिलाफी की

All Haryana Update
0

 हिसार में रोडवेज कर्मियों की बैठक होगी:- 12 को परिवहन मंत्री आवास का घेराव होगा; नेता ने कहा सरकार ने वादा खिलाफी की






हरियाणा के हिसार district में रोडवेज के कर्मचारियों ने लंबित मांगों को लेकर हिसार डिपो में की बैठक। कर्मचारी सांझा मोर्चा ने 12 मार्च को परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के आवास का घेराव किया जाएगा। घेराव की तैयारियां बहुत तेज कर दी हैं। सांझा मोर्चा नेताओं का दावा है कि घेराव कार्यक्रम ऐतिहासिक व बहुत बड़ा होगा और इसमें हजारों कर्मचारी शामिल होंगे।

रोडवेज नेता रमेश श्योकंद ने कहा कि सरकार कर्मचारियों के साथ वादा खिलाफी (वादे से मुकर जाना) की है। चालक, परिचालक, निरीक्षक और कर्मशाला कर्मचारियों की अर्जित छुट्टी को फैक्ट्री एक्ट 1961 के अनुसार लागू करे तथा रोडवेज का निजीकरण बंद करके रोडवेज ङिपो  में 10 हजार नई बसें शामिल करें। उन्होंने कहा है कि परिवहन विभाग में कर्मचारियों की स्थाई भर्ती की जाए तथा पहले से लगाए हुए कच्चे कर्मचारियों को पक्का कर दिया जाए।


रोडवेज नेता वीरेंद्र सिंह ने कहा है कि यदि हरियाणा सरकार हरियाणा रोडवेज का निजीकरण बंद करके कर्मचारियों की मांगों और समस्याओं का समाधान नहीं करती है तो सांझा मोर्चा अपने आंदोलन की गति तेज कर देगा। उन्होंने कहा कि सरकार की वादा खिलाफी (वादे से मुकर जाना) व हठधर्मिता के विरोध में हरियाणा के रोडवेज कर्मचारी 12 मार्च को परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के आवास का घेराव करेंगे।


कर्मचारी नेताओं ने कहा है कि वे इस घेराव कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें ताकि सरकार के कानों में अपनी मांगे व समस्याएं पहुंचाई जा सके। उन्होंने कहा कि रोडवेज कर्मचारी लंबे समय से अपनी मांगों एवं समस्याओं के हल के लिए संघर्ष करता आया है लेकिन सरकार इनकी ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है।





हरियाणा के डिप्टी सीएम की भाई की शादी का भोजः पार्टी वर्कर और पंचायतें पहुंचेंगी सिरसा; पूर्व विधायकों और मंत्रियों को भी निमंत्रण







हरियाणा के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला के भाई दिग्विजय चौटाला पंजाब के अमृतसर की लगन रंधावा से शादी के करने जा रहे हैं। शादी की बान की रस्म कल संपन्न हो चुकी है। आज सिरसा में ही प्रीतिभोज का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हरियाणा भर से पार्टी वर्कर पंचायतें पहुंचेगी। पूर्व विधायक व विधायकों को भी आज सिरसा में आयोजित कार्यक्रम का आमंत्रण मिला है।

शादी में हरियाणा के सन 2014 से लेकर अब तक के सभी मौजूदा विधायकों व पूर्व मंत्रियों को निमंत्रण दिया जा चुका है। 15 मार्च को होने वाली मानेसर की पार्टी पर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ राजनीतिक, खेल, हॉलीवुड, बॉलीवुड, सिंगर, प्रशासनिक हस्तियों सहित करीब चार हजार VVIP, VIP को इनवाइट किया गया है।










10,12, 13 और 15 मार्च को फंक्शन है।


10 मार्च को पार्टी वर्करों और हरियाणा वासियों को शादी में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया था। इसके बाद दिल्ली में चौटाला के फार्म हाउस पे 12 मार्च और 13 मार्च को पारिवारिक सदस्यों और रिश्तेदारो को शादी समारोह में शामिल होंने का निमंत्रण मिला है। 15 मार्च को मानेसर में एक बहुत बड़े होटल में कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें देश की राजनीतिक हस्तियां के साथ-साथ सिंगर, एक्टर और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद होंगे।




इनके साथ शेयर की फोटो

दिग्विजय जी खुद ही अपनी शादी के निमंत्रण दे रहे हैं। इस शादी में बालीवुड हस्तियां के साथ राजनीतिक हस्तियां भी शामिल होगी। दिग्विजय चौटाला खुद ही बालीवुड स्टार सलमान खान को, सिंगर कैलाश खेर को, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को और पतंजलि के अध्यक्ष बाबा रामदेव को शादी का निमंत्रण दिया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)