ग्रामीण इलाकों के साथ शहर में हो रही बिजली चोरी। निगम ने एक साल में लगाया 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना।
ग्रामीण क्षेत्रों के साथ साथ शहर में भी धड़ल्ले से बिजली चोरी की जा रही है। बिजली चोरी के मामले में ग्रामीणों से शहरवासी काफी आगे निकल गए हैं। कोई कुंडी लगाकर चोरी कर रहा है तो कोई मीटर में ही छेड़छाड़ करवा कर चोरी कर के निगम को चुना लगाया जा रहा है। बिजली निगम के द्वारा लगातार बिजली चोरी पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही हैं।
पिछले वर्ष अप्रैल महीने से लेकर अब तक 2395 बिजली चोरी के केस पकड़े गए हैं। इन मामलों में 4 करोड़ 19 लाख 92 हजार रुपये का जुर्माना नगर निगम द्वारा लगाया गया है। बिजली चोरी ज्यादा होने से अक्सर लोड बना रहता है और इससे बार बार फॉल्ट आने से अघोषित कट लग रहे हैं।
निगम ने शहर में बिजली चोरी पकड़ने के लिए चार टीमें गठित की हुई हैं। टीमों में नियुक्त कर्मचारी शहर में हर रोज जांच करते हैं कि किस एरिया में ज्यादा लोड व किस एरिया में कम लोड है। इसी आधार पर उस साइट पर सभी टीमें कार्रवाई करने पहुंच जाती हैं। जिससे निगम कर्मचारियों को बिजली चोरी पकड़ने में कामयाबी भी मिल रही है।
रिकवरी में भी शहरवासी आगे
दादरी शहर चोरी के मामलों में तो सबसे ऊपर है। वहीं जुर्माना राशि भरने में भी तत्परता दिखा रहा है। सभी डिवीजनों में दादरी सिटी डिवीजन से रिकवरी भी ज्यादा हो रही है। पिछले एक साल दादरी में तीन करोड़ 13 लाख रूपये की रिकवरी हुई है। इसमें दादरी सिटी में 80 लाख 4 हजार रुपए की रिकवरी, दादरी सब में 56 लाख 74 हजार रुपए की रिकवरी, झोझूकलां में65लाख 5 हजार रुपए की रिकवरी, सांजरवास में 38 लाख 39 हजार रुपए की रिकवरी, अटेला में47 लाख 89 हजार तथा बाढड़ा में 25 लाख 9 हजार रूपये की रिकवरी हुई है।
किस डिवीजन में कितनी चोरी कितना जुर्माना
ज्यादा बिल आने से शहर में हो रही चोरी
ग्रामीण क्षेत्रों और शहर के क्षेत्रों में बिजली कनेक्शन लेने पर रिडिंग के चार्ज भी अलग अलग ही लगते हैं। शहरवासियों व कमर्शियल बिजली कनेक्शन की रिडिंग ज्यादा महंगी हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में रिडिंग शहर की अपेक्षा सस्ती है। ऐसे में शहर के अंदर घरेलू व कमर्शियल उपभोक्ता अपना बिजली बिल कम करने के लिए चोरी करने का निर्णय लेते हैं। दुकानों का कनेक्शन लेने की जगह लोग अपने घरों से ही दुकानों में बिजली खर्च करते हैं। बिजली निगम ने गुरुवार शाम को ही शहर में एक दुकानदार पर कार्रवाई की है।
झुग्गी झोपड़ी भी चोरी की बिजली से रोशन
शहर में कॉलेज रोड, हुडा सेक्टर 8 व वार्ड नंबर 18 में काफी झुग्गी झोपड़ियां बनी हुई हैं। इन सभी के पास टीवी, फ्रीज, कूलर, पंखे व बल्ब आदि लगे हुए हैं। आस पास से गुजर रही बिजली केबल से यह कुंडी लगाकर बिजली चोरी करते हैं।
एसडीओ ने कहा- निरंतर जारी रहेगी छापेमारी
बिजली निगम एसडीओ होशियार सिंह ने कहा है कि स्पेशल टीमें बनाकर चोरी करने वाले लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर के जुर्माना लगाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों की बजाय शहर में ज्यादा बिजली चोरी पकड़ में आ रही हैं। हमने बिजली चोरी पकड़ने के लिए सभी डिवीजनों में चार चार टीमें गठित की हुई है।

