2 दिवसीय वार्षिक खेल स्पर्धा का आयोजन हुआ: विद्यार्थियों ने खेलों में दिखाया दम, राहुल व आरती बेस्ट एथलीट रहे।
कोसली में स्थित राजकीय महाविद्यालय में 9वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह पर मुख्य अतिथि के रूप में कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव उपस्थित रहे।
विधायक ने खिलाड़ियों का हौसला बढाते हुए कहा कि खेल हमें शारीरिक तथा मानसिक रूप से स्वस्थ बनाते हैं। नियमित रूप से खेल को खेलने से मन प्रसन्न रहता है तथा शरीर स्वस्थ के साथ साथ फुर्तीला भी रहता है। प्राचार्य डॉ. सुधीर कुमार यादव ने भी खेलों के महत्व के बारे में बताया बहुत सी अहम बातें बताई। उपप्राचार्य विवेक कुमार ने अतिथियों का आभार जताया। स्पर्धा में राहुल और आरती बेस्ट एथलीट रहे है।
इस मौके पर डीपीई राकेश यादव, होशियार सिंह, चेयरमैन दुष्यंत यादव, सुरेंद्र कुमार, मंजीत सिंह, नागेश कुमार, ओमप्रकाश यादव, डॉ. संध्या, रेनू यादव, नीलम यादव, विनोद कुमार, प्रीति, मोनिया, जसवंत जाखड़, जसमेर अहलावत, विकास व सविता सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे।
ये रहे खेल स्पर्धा के परिणाम...
खेल प्रभारी योगेश यादव ने बताया कि हाई जंप में रेखा प्रथम स्थान पर है, पूजा द्वितीय स्थान पर है और रिंकी तृतीय स्थान पर रही। लड़कों में अनमोल प्रथम स्थान पर, दुष्यंत द्वितीय स्थान पर और तुलसीराम तृतीय स्थान पर रहा। 1500 मीटर की दौड़ में देवेंद्र यादव प्रथम स्थान पर, गजेंद्र द्वितीय स्थान पर और कुश तीसरे स्थान पर रहा। लंबी कूद लड़कियों में पूजा प्रथम स्थान पर, सपना कुमारी द्वितीय स्थान पर और रेखा तीसरे स्थान पर रही।
लंबी कूद लड़कों में राहुल यादव प्रथम स्थान पर, नीरज द्वितीय स्थान पर और दुष्यंत तीसरे स्थान पर रहा। लड़कों की 100 मीटर की दौड़ में देवेंद्र यादव प्रथम, नीरज द्वितीय स्थान पर और राहुल तीसरे स्थान पर रहा है। शॉटपुट में जितेंद्र प्रथम स्थान पर, राहुल यादव द्वितीय स्थान पर और सारस तीसरे स्थान पर रहा। शॉटपुट लड़कियों में आरती प्रथम स्थान पर, ज्योति द्वितीय और वर्षा तीसरे स्थान पर रही। ऊंची कूद लड़कियों में रेनू प्रथम स्थान पर, सोमवती द्वितीय स्थान पर और अनीता तीसरे स्थान पर रही है।
