अपनी रणनीति में फंसा इंग्लैंड, शॉर्ट बॉल के आगे ढेर हुए उसके बल्लेबाज
बल्लेबाजी में अहंकार की वजह से हारा इंग्लैंड
All Haryana Update:- लंदन
एशेज से पहले आत्मविश्वास से भरी हुए इंग्लैंड को शुरुआती दो टेस्ट हारने से बड़ा झटका लगा है। सीरीज शुरू होने से पहले पूर्व क्रिकेटर्स का मानना था कि स्टोक्स के नेतृत्व में इंग्लैंड 2015 के बाद पहली बार एशेज जीत सकती है। हालांकि, उनकी इस उम्मीद को 2 हफ्ते के भीतर झटका लगा है। पहले मैच में केवल 2 विकेट से हारने के बाद दूसरे मैच में भी इंग्लैंड को 371 का पीछा करते हुए सिर्फ 43 रन से हार का सामना करना पड़ा। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर इयान चैपल का मानना है कि शुरुआती दो टेस्ट के बाद इंग्लैंड अपनी बैजबॉल तकनीक पर भी सवाल उठाने लगा है। उसने अपनी रणनीति का ठीक से पालन नहीं किया।
हमें एशेज अपने नाम करने के लिए 3 मैच जीतने हैं स्टोक्स
इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स रणनीति में बदलाव नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, 'हमारी क्रिकेट इससे बेहतर नहीं हो सकती। हम जिस तरह का खेल दिखा रहे हैं, वो लगभग परफेक्ट है। हमें सिर्फ 3 मैच जीतने हैं और हमने फोकस उसपर रखा है।"
इंग्लैंड को स्मार्ट गेम खेलने की जरूरत
1. इंग्लैंड फील्डिंग और गेंदबाजी में संघर्ष कर रहा है और अब उनकी बैटिंग ऑस्ट्रेलिया की बाउंसर रणनीति के आगे घुटने टेकती दिख रही है। उन्हें इसमें बदलाव करने की जरूरत है।
2. ऑस्ट्रेलिया ने शॉर्ट बॉल रणनीति का इस्तेमाल किया। ऐसी गेंद पर शॉट लगाने में बल्लेबाज आउट हुए। इंग्लैंड के पास डिफेंसिव हो कर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को थकाने का मौका था।
3. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान स्ट्रॉस कहते हैं कि हमें उत्साह में कोई शॉट खेलने से रोका जाता था। ये टीम भावनाओं के आधार पर मैच को खेलती है। इस तरह खेलने की कमजोरी भी होती है।
4. स्ट्रॉस का मानना है कि इंग्लैंड को बैजबॉल के साथ स्मार्ट क्रिकेट खेलने की जरूरत है। वे परिस्थिति के हिसाब से खेल सकते हैं। लेकिन उसकी बल्लेबाजी में अहंकार नजर आ रहा था।
तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन हो सकते हैं तीसरे मैच से बाहर, अब तक चार पारियों में केवल तीन विकेट ही ले सके हैं
एंडरसन ने 4 पारियों में केवल 3 विकेट लिए हैं। इसका मुख्य कारण इंग्लैंड की पाटा विकेट भी है। इस साल एंडरसन को इंग्लैंड में सबसे कम स्विंग प्राप्त हुई है। उनकी 23% गेंद ही स्विंग हुई है, जो आंकड़ा पिछले साल 43% था। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि हेडिंग्ले में होने वाले तीसरे मैच से एंडरसन को ड्रॉप कर देना चाहिए। वे कहते हैं, 'हमने देखा कि एंडरसन स्लो पिच के कारण उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।'
ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लायन सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनके दाएं पैर की पिंडली में चोट लग गई थी। ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी इंग्लैंड के खिलाफ 6 जुलाई से हेडिंग्ले में शुरू हो रहे हो तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा हो सकते हैं। अगर मर्फी को मौका मिलता है तो ये उनका डेब्यू एशेज टेस्ट होगा।
