टमाटर के दाम गिरे, सोलन की मंडी में 80 रुपए किलो बिका

Latest Job In Indian
0

 टमाटर के दाम गिरे, सोलन की मंडी में 80 रुपए किलो बिका...






सोलन मंडी में अब टमाटर की आमद कम होने के साथ अब रेट में में भी कमी आने लगी है।

 मंगलवार को सोलन मंडी में टमाटर की 25 किलो ग्राम की क्रेट का औसत रेट करीब दो हजार रुपए रहा।

 पिछले हफ्ते तक मंडी में रोजाना करीब 15 हजार क्रेट टमाटर पहुंच रहा था, लेकिन मंगलवार को करीब 9500 क्रेट ही मंडी पहुंचे।


मंडी के कारोबारियों के अनुसार अब सोलन के टमाटर की आमद में कमी आने लगी है, नासिक और बैंगलुरू के टमाटर से भी चुनौती मिलने लगी है तो अगले 15 दिन में इसके रेट में कमी आने के आसार हैं।


 इस पूरे सीजन में सोलन के टमाटर   की पूरे देश में धूम रही। रेट के मामले में आए दिन नए रिकॉर्ड बनते रहे।


 यह पहला मौका है जब मंडी में एक क्रेट का रेट 5000 रुपए तक पहुंचा। जबकि क्रेट का औसत रेट ही 2000 से 3000 रुपए तक रहा। किसानों को टमाटर का इतने रेट कभी नहीं मिले।


 इसका बड़ा कारण राजस्थान, लाड़वा में टमाटर की फसल का बर्बाद होना और बैंगलुरू में सीजन देरी से शुरू होना रहा।

 सोलन और सिरमौर में भी टमाटर की फसल आधी से कम है। सोलन और शिमला के बाजारों सहित प्रदेश में 200 रुपए प्रति के पार कर गए। 


पिछले कुछ दिनों से टमाटर के रेट में थोड़ी कमी आई है, फिर भी मंडी में ही औसतन 80 रुपए प्रति किलो ग्राम बिक रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)