हरियाणा के खिलाड़ियों का केंद्रीय मंत्री ने किया समर्थन

All Haryana Update
0

 हरियाणा के खिलाड़ियों का केंद्रीय मंत्री ने किया समर्थन


हरियाणा के खिलाड़ियों ने देश का मान बढ़ाया है। प्रधानमंत्री ने बताया पूरे सिस्टम में बदलाव जरूरी है।

केन्द्रीय राज्यमंत्री संजीव ने धरने पर बैठे हरियाणा के सभी खिलाड़ियों का पक्ष लिया गया है। झज्जर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बालियान जी ने कहा है कि जिस तरह के आरोप लगाए गए हैं, वह बेहद गंभीर है और उसकी हर हाल में जांच होनी चाहिए। पीएम मोदी ने पहले ही पूरे सिस्टम में बदलाव की बात कही थी। उन्होंने धरने पर बैठे खिलाड़ियों से बात भी की है।

शिकायत का समर्थन किया

मंत्री बालियान जी ने कहा कि वे दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे खिलाड़ियों की शिकायतों का समर्थन करते हैं। यह हमें नहीं भूलना चाहिए कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यदि किसी ने देश को पहचान दिलाई है तो वह हरियाणा राज्य ही है । यहीं वजह है कि मंत्री हर उस खिलाड़ी का सम्मान करते है, जिसने देश का नाम किया है।







खिलाड़ियों से फोन पर बात भी कि है।

संजीव बालियान ने कहा कि धरने पर बैठी विनेश फौगाट और साक्षी मलिक से उनकी फोन पर बातचीत भी हुई है। लेकिन उन्हें यह विश्वास है कि मामला संज्ञान में आने पर सरकार किसी भी हाल में उनकी शिकायत पर ध्यान देगी। उन्होंने कहा कि जांच होनी चाहिए और खिलाड़ियों की शिकायत व मन की बात सुनी जानी चाहिए।




Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)