दुकान के गल्ले से ₹11 हजार चोरी, सीसीटीवी में कैद चोर

Latest Job In Indian
0

 दुकान के गल्ले से ₹11 हजार चोरी, सीसीटीवी में कैद चोर



हिसार |

      विद्या नगर वासी दिनेश जैन ने अज्ञात व्यक्ति पर उसकी दुकान के गल्ले से 11 हजार रुपये चोरी करने के आरोप में केस दर्ज करवाया है। 


दिनेश जैन ने बताया कि उसकी बालसमंद रोड पर किरयाना की... दुकान है। कुछ देर के लिए वह किसी काम से गया था। जब लौटकर आया तो पाया कि गल्ले से नकदी गायब है। 

जब कैमरा चैक किया तो एक युवक कैद मिला जोकि पैसे निकालकर ई-रिक्शा में बैठकर चला गया था।




उमेद विहार में घर से गहने चोरी..





हिसार | 

    कैमरी रोड स्थित उमेद विहार कॉलोनी में एक घर से चोर नकदी, गहने व सामान चुराकर ले गए।


 आवास मालिक ओमप्रकाश ने बताया कि रात करीब एक बजे चोर आए थे। उन्होंने एक गैस सिलेंडर, 15 हजार कैश, मोबाइल फोन, सोने की अंगूठी, तबीजी व झुमके चुरा लिए।


 इसका सुबह उठने पर पता चला था। पुलिस को मामले में शिकायत देकर केस दर्ज करवा दिया था।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)