फ्रांस • हर साल 7 लाख टन कपड़ा कचरे में।
फटे-पुराने कपड़े न फेंकें, सिलवा कर पहनें. बोनस देगी सरकार।
कटे-फटे पुराने कपड़े या जूते फेंकिए नहीं। उसकी मरम्मत कराइए। फिर पहनें। सरकार बोनस देगी। फ्रांस में ऐसी योजना अक्टूबर से शुरू हे रही है। फ्रांस सरकार पुराने कपड़ों और जूतों को फिर से इस्तेमाल करने को प्रोत्साहित करने की योजना ला रही है। योजना में कपड़े और जूते की मरम्मत के लिए बोनस दिए जाने का प्रावधान है। सरकार ने इस योजना को 'रिपेयर बोनस' नाम दिया है। इसका मकसद हर साल 7 लाख टन कपड़े कचरे में फेंकने से रोकना है, जिनमें से दो तिहाई कचरा लैंडफिल में जाता है।
पारिस्थितिकी राज्य सचिव बेरांगरे कुइलाई ने पेरिस में एक फैशन केंद्र के दौरे पर रिपेयर बोनस की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अक्टूबर से कपड़ों और जूतों की मरम्मत के लिए मदद मिल सकेगी।
बोनस के लिए 1412 करोड़ रु. का बजट होगा।
सरकार ने अगले 5 सालों के लिए रिपेयर बोनस के लिए 154 मिलियन यूरो (1412 करोड़ रु) का बजट रखने का फैसला किया है। ग्राहक जूतों की मरम्मत के लिए 7.7 यूरो (700रु.) और कपड़ों की मरम्मत के लिए 900 से 2300 रु. ले सकेंगे।
