₹8.13 करोड़ की लागत से 30 गांवों के 40 जोहड़ों में पाइपलाइन के जरिए पहुंचाया जाएगा नहरी पानी

All Haryana Update
0

 ₹8.13 करोड़ की लागत से 30 गांवों के 40 जोहड़ों में पाइपलाइन के जरिए पहुंचाया जाएगा नहरी पानी


All haryana update with Anshu Kumar



क्षेत्र के भूजल स्तर में सुधार हो, इसके लिए नहर विभाग की तरफ से प्रयास किए जा रहे हैं। अपने इसी प्रयास के तहत अब नहर विभाग क्षेत्र के करीब 30 गांवों के 40 से अधिक जोहड़ों में पानी डालने की योजना बनाई है। विभाग की इस योजना को प्रदेश सरकार की मंजूरी भी मिल गई है। विभाग के अधिकारियों की बात पर यकीन करें तो अटल भूजल योजना के तहत विभाग ने क्षेत्र के 40 से अधिक जोहड़ों को पाइन लाइन से उनके नजदीक माइनर व डिस्ट्रीब्यूटरी से जोड़ कर नहरी पानी डाला जाएगा। जिससे भू जल स्तर में तो सुधार होगा ही, साथ ही गर्मी के मौसम में गांवों में मवेशियों के लिए पानी उपलब्ध होगा। बता दें कि क्षेत्र में लगातार भू जल स्तर गिरता जा रहा है। 10 से अधिक गांव पल, पाल, बैरावास, गडानिया, कुक्सी, गुरावला समेत ऐसे हैं, जहां 1500 फिट से भी नीचे भू जल स्तर चला गया है। अन्य गांवों में स्थित गंभीर होती जा रही है। पानी नीचे पानी जाने से अब सब मर्सीबल मोटर भी ट्यूबवेल से पानी नहीं निकाल पा रही है। इसके चलते करीब-करीब सभी


ट्यूबवेल भी फेल हो गए हैं। यहां पीने के पानी की व्यवस्था के साथ-साथ सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता अब लोगों के लिए मुसीबत बन चुका है। इस सबके चलते नहर विभाग अब इन गांवों के साथ पूरे क्षेत्र में भू जल स्तर को ऊपर उठे इसके लिए भू जल रिचार्ज के लिए अनेक प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। इसी के तहत अब वभाग ने अटल भू जल योजना के तहत जोहड़ों को भरकर भू जल स्तर को ऊपर उठाने की योजना तैयार की है। विभाग के अधिकारियों की मानें तो इससे क्षेत्र में लगातार गिर रहे भू-जल स्तर में सुधार होगा। साथ ही मवेशियों को भी स्वच्छ व पर्याप्त पेयजल मिलेगा।


जिले के 186 गांवों में जोहड़ हैं। इनमें से महेंद्रगढ़ खंड में 70 जोहड़ है। विभाग ने 30 गांवों के 40 से अधिक जोहड़ों में अटल भू-जल योजना के तहत पानी पहुंचाने की योजना बनाई है। अटल भू योजना के तहत किए जाने वाले इस काम के लिए करीब 813 लाख की लागत का अनुमान है। विभाग के अधिकारियों की माने तो विभाग के इस प्रोजेक्ट को सरकार की तरफ से मंजूरी मिल गई है। इन पर जल्द काम शुरू होगा जिससे इन गांवों के लोगों को इसका लाभ मिल सके।






इन गांवों के जोड़ों को माइनर या डिस्ट्रीब्यूटरी से जोड़कर डाला जाएगा पानी




देवनगर के जोहड़ को देवास डिस्ट्रीब्यूटरी से करीब 3.253 किलोमीटर पाइप लाइन डाल कर जोड़ा जाएगा। मोहल्डा के जोड़ों को 8.490 किलोमीटर पाइप लाइन डालकर राता डिस्ट्रीब्यूटरी से जोड़ा जाएगा। भगडाना के जोहड़ को सिसोठ माइनर से जोड़ा जाएगा। जाटवास के जोहड़ को 2.400 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन डाल कर जाटवाइस माइनर, झुक के जोहड़ को 1.900 किलोमीटर पाइप लाइन से महेंद्रगढ़ डिस्ट्रीब्यूटरी से, पायगा के जोहड़ को 2500 लंबी पाइन लाइन से जाटवास माइनर से, रामबास, गुढा, रसूलपुर, मोहनपुर, ककराला व इसराना के जोहड को नांगल डिस्ट्रीब्यूटरी से, माजरा कला व सिगड़ी के जोहड़ को झुक डिस्ट्रीब्यूटरी से, पाथेडा के जोहड़ को पाथेडा डिस्ट्रीब्यूटरी से, मेघनवास बुचोली व डुलाना के जोहड़ को बुचोली डिस्ट्रीब्यूटरी से, पड़तल व बवानिया के जोहड़ को रामबास डिस्ट्रीब्यूटरी से, आकोदा के जोहड़ को बस डिस्ट्रब्यूटरी से, खैराना के जोहड़ को राता डिस्ट्रीब्यूटरी से, मुडियान के जोहड़ को भोजावास डिस्ट्रीब्यूटरी से डुलाना के एक अन्य जोहड़ को देवास डिस्ट्रीब्यूटरी से, बुडिन के जोहड़ को निम्बेहड़ा के लिए प्रस्तावित नहरी पाइप लाइन से मालडा के जोहड़ को लावन डिस्ट्रीब्यूटरी से, जोनावास के जोहड को जोनावास माइनर से, गडानिया के जोहड़ को खेडी माइनर से, बैरावास के जोड़ को कुक्सी माइनर से, चेलावास के जोहड़ को नांगल डिस्ट्रीब्यूटरी से, पालडी पनिहारा के जोहड़ को महेंद्रगढ़ डिस्ट्रीब्यूटरी से, नौताना के जोहड़ को नौताना माइनर से, बसई के एक अन्य जोड़ को नौताना माइनर से, खेड़ी के दोनों जोहड़ों को बसई डिस्ट्रीब्यूटरी से जोड़ा जाएगा। इन जोहड़ों को माइनर व डिस्ट्रीब्यूटरी से जोड़ने पर नहर विभाग की तरफ से 813 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)